2 Present Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples, Uses Exercises | Simple Present Tense

2 Present Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples, Uses Exercises | Simple Present Tense

1 Present Continuous Tense/ Present Progressive Tense/ Present Imperfect Tense
पहचान:– जिन हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं अथवा रहा हूं, रही हूं या रहे हैं आदि शब्द होते/रहते हैं। ऐसे हिंदी वाक्य Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense or Present Progressive Tense के होते हैं। सामान्यतया किसी कार्य के Present में जारी रहने पर इस tense का प्रयोग किया जाता है। जैसे —
वह स्नान कर रहा है।
सीता भोजन पका रही है।
वे बगीचे में घूम रहे हैं।
सहायक क्रिया:– Is (singular number) , Are (plural number) , Am (I) .
जैसे: वह स्नान कर रहा है।
He is bathing.
सीता भोजन पका रही है।
Seeta is cooking food.
वे बगीचे में घूम रहे हैं।
They are walking in the garden.
Note:– परंतु आपको यह बात ध्यान रखती है कि यदि हिंदी वाक्य के अंत में रहा है, रही है रहे हो, रही हो, रहे हैं, आदि शब्द हों और साथ ही भूतकालिक समय सूचक शब्द (जैसे 2 घंटे से, चार दिनों से, 9:00 बजे से, आधी रात से, सुबह से, सोमवार से, 2015 से, इत्यादि हो तो उस क्रिया का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होगा न की Present Continuous Tense में।
जैसे: सीता 2 घंटे से खाना पका रही है।
Sita Haj bin cooking food for 2 hours.
सहायक क्रिया (Helping Verb)
Is — (He, She, it, Name, any Singular Subject) के साथ प्रयोग किया जाता है।
Am — Only I के साथ प्रयोग किया जाता है।
Are — We, they, you, any other plural subject के साथ प्रयोग किया जाता है।
Present Continuous Tense के वाक्य से ज्ञात होता है कि कार्य अभी पूरा हुआ नहीं है बल्कि अभी जारी है। अतः इस Tense को Present imprefect या Present Progressive Tense भी कहते हैं।
अनुवाद के नियम:–
सहायक क्रिया (helping verb) is को singular subject के साथ are को plural subject के साथ am को केवल I के साथ प्रयोग करके मुख्य क्रिया में –ing जोड़कर (अर्थात v4 को प्रयोग कर) इंग्लिश translation किया जाता है।
Affirmative Sentence :–
अनुवाद का structure/ pattern होता है :
Subject + is/am/are + verb + ing + object + other words .
Or
Subject + is/am/are + V4 + object + other words .
जैसे —
वह स्नान कर रहा है।
Hi is bathing.
सीता खाना बना रही है।
Sita is cooking food.
See more solved examples –
मेरे पिताजी रामायण पढ़ रहे हैं।
My father is reading the Ramayana.
सूर्य पूर्व में निकल रहा है।
The sun is rising in the East.
वे आजकल संगीत सीख रहे हैं।
They are learning music these days.
मेरे भाई गाना गा रहे हैं।
My brothers are singing songs.
पक्षी चहचहा रहे हैं।
The birds are chirping.
मोर छत पर नाच रहा है।
The peacock is dancing on the roof.
चांद आसमान में चमक रहा है।
The moon is shining in the sky.
अब बारिश हो रही है।
It is raining now.
मैं साइकिल चला रहा हूं।
I am riding the bicycle.
V4 (verb+ing form बनाने के नियम :–
कभी-कभी हिंदी वाक्यों के अंत में ता रहा है, ती रही है, ते रहे हैं, आदि शब्द आते हैं। जैसे —
वह दिन भर खेलता रहा है।
मैं दिन भर पढ़ता रहा हूं।
ऐसे वाक्यों की verb को Present Continuous Tense में translate नहीं किया जाता है बल्कि Present Perfect Continuous Tense में किया जाता है।
जैसे —
वह दिन भर खेलता रहा है।
He has been playing the whole day.
मैं दिन भर पढ़ता रहा हूं।
I have been reading all the day.
Exercise
मैं कल एक गाड़ी खरीद रहा हूं।
वह आजकल संगीत सीख रही है।
मैं स्नान कर रहा हूं।
तुम नदी पार कर रहे हो।
मैं सोमवार को प्रस्थान कर रहा हूं।
कुत्ते भोक रहे हैं।
बच्चे सड़क पर दौड़ रहे हैं।
वह मेरी मदद कर रहा है।
मेरा भाई दिल्ली जा रहा है।
राम कल आ रहा है।
कुछ verb का प्रयोग सामान्य स्थिति में Present Continuous Tense में नहीं किया जाता है। इस तरह की verbs को वर्गीकृत करके नीचे विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। Students/Advanced learners इन verbs को ध्यान रखें और सामान्य अर्थों में Present Continuous Tense में इनका प्रयोग न करें।
(1) Verbs of perception –
See, hear, smell, notice, recognise, taste, etc.
(2) Verbs of appearing –
appear, seem, look, etc.
(3) Verbs of emotions/feelings –
Love, hate, abhor, despise, detest, hope, doubt, admit, accept, refuse, deny, prefer, regard, satisfy, want, wish, desire, intend, please, displease, etc.
(4) Verbs of thinking –
Think, mean, suppose, image, presuppose, recall, recollect, remember, forget, believe, know, trust, etc.
(5) Verbs of possession –
Belong to, posses, have, own, keep, consist of, contain, comprise, include, involve etc.
(6) Some other Verbs –
Equal, cost, deserve, depend, fit, owe, mater, suffice, require, resemble, need, dare, sound, tend,
उपरोक्त verbs में से कुछ verbs का प्रयोग Present Continuous Tense साथ होता है लेकिन उसका अर्थ बदल जाता है जैसे —
() See का अर्थ जब देखना हो तो उसके साथ Present Continuous Tense का प्रयोग नहीं होता है जैसे —
We see with our eyes.
[Not : we are seing]
See का अर्थ जब मिलना हो तो Present Continuous Tense में इसका उपयोग किया जाता है। जैसे —
() You are seing him tomorrow.
I am seing you this month.
(5) The question appears to be difficult.
[Not the question is appearing ]
प्रश्न कठिन मालूम होता है।
लेकिन जब appear का अर्थ ‘प्रकाशित होना’ या ‘प्रकट होना’ या ‘उपस्थित होना’ हो तो उसका प्रयोग Present Continuous Tense में होता है।
(a) My first book is appearing next month.
मेरी पहली पुस्तक अगले महीने प्रकाशित हो रही है।
(b) He is appearing in her party.
वह उसकी पार्टी में उपस्थित हो रहा है।
वह उसकी पार्टी में आ रहा है।
Feel —
Feel का अर्थ जब महसूस करना हो, तब इसका उपयोग Present Continuous Tense में नहीं किया जाता है। जैसे —
I feel that he is coming.
Feel का अर्थ जब condition बताने के लिए किया जाए तब इसका प्रयोग Continuous Tense में किया जाता है। जैसे —
I am feeling better now.
Note:— इन सारी verbs का प्रयोग से simple present tense में किया जाता है।
Negative Sentences :–
नकारात्मक वाक्यों में Helping Verb (is/am/are) के तुरन्त बाद not लगाया जाता है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि नकारात्मक वाक्यों में Helping Verb तथा present participle (verb+ing) के बीच में not लगाया जाता है।
Structure:–
Subject + is/am/are +not+ verb + ing + object + other words .
Or
Subject + is/am/are +not+ V4 + object + other words .
जैसे —
वह नहीं रो रहा है।
He is not weeping.
मैं नहीं हंस रहा हूं।
I am not laughing.
तुम उपन्यास नहीं पढ़ रहे हो।
You are not reading the novel.
वे किताब नहीं पढ़ रहे हैं।
They are not reading the book.
मुख्यमंत्री कल यहां नहीं आ रहे हैं।
The chief minister is not coming tomorrow.
सुरेश प्रार्थना नहीं कर रहा है।
Suresh is not praying.
कुत्ता नहीं भोंक रहा है।
The dog is not working.
Note:— is not = isn’t
Am not = amn’t
Are not = aren’t
Exercise —
मैं आज स्कूल नहीं जा रहा हूं।
लड़कियां गीत नहीं गा रही हैं।
मैं चाय नहीं पी रहा हूं। आसमान में तारे नहीं टिमटिमा रहे हैं।
वे तुतला नहीं रहे हैं।
वह लुकछुप कर नहीं देख रही है।
वह करवट नहीं बदल रहा है।
दूध नहीं उफन रहा है।
वह रुपए नहीं गिन रहा है।
मैं पन्ने नहीं उलट रहा हूं।
Interrogative Sentences : Yes/no Type :–
हिंदी में जो वाक्य क्या से शुरू होते हैं अंग्रेजी में उनका अनुवाद Helping Verb (is/am/are) से शुरू होता है तथा अन्त में Question mark (?) लगाया जाता है। इनका स्ट्रक्चर होता है।
Structure:–
Is/am/are +subject + verb + ing + object + other words +?
Or
Is/am/are + subject + V4 + object + other words +?
जैसे —
क्या वह पत्र लिख रही है?
Is see writing a letter?
क्या तुम क्रिकेट खेल रहे हो?
Are you playing cricket?
क्या गार्ड हरी झंडी हिला रहा है?
Is the guard waving the green flag?
क्या माली पौधों को पानी दे रहा है?
Is the garden watering the plants?
क्या मैं तुम्हें गाली दे रहा हूं?
Am I abusing you?
Exercise —
क्या तुम पत्र पोस्ट कर रहे हो?
क्या बच्चे शोरगुल कर रहे हैं?
क्या वह तुम्हारी मदद कर रहा हूं?
क्या तुम इस साल परीक्षा दे रहे हो?
क्या तुम सोने जा रहे हो?
क्या वे धान रोपने जा रहे हैं?
क्या कुत्ते सड़क पर भौंक रहे हैं?
क्या वह वायलिन बजा रही है?
क्या वह सुई में धागा डाल रही है?
क्या सूर्य पश्चिम में डूब रहा है?
Interrogative + Negative Sentences : Yes/no Type :–
हिंदी में वाक्य क्या से शुरू हों और नहीं शब्द भी वाक्य में हो तब ऐसे हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में उनका अनुवाद करते समय Helping Verb (is/am/are) को सर्वप्रथम प्रयोग करते हैं तथा not को subject व Present Participle के बीच रखा जाता है, अन्त में Question mark (?) लगाया जाता है। इनका स्ट्रक्चर होता है।
Structure:–
Is/am/are +subject + not + verb + ing + object + other words +?
Or
Is/am/are + subject + not + V4 + object + other words +?
जैसे —
क्या तुम नदी पार नहीं कर रहे हो?
Are you not crossing the river?
क्या वह हल्ला नहीं कर रहा है?
Is he not shouting?
क्या वह कड़ी मेहनत नहीं कर रहा है?
Is he not working hard?
क्या वे दरवाजा नहीं खोल रहे हैं?
Are they not opening the door/gate?
क्या तुम खेत नहीं जोत रहे हो?
Are you not ploughing the field?
क्या पुजारी मंदिर में घंटी नहीं बजा रहा है?
Is the priest not ringing the bell?
क्या बूंदाबांदी नहीं हो रही है?
Is it not drizzling?
Exercise —
क्या तुम नौकर को नहीं पुकार रहे हो?
क्या वह झूठ नहीं बोल रहा है?
क्या वह परीक्षा नहीं दे रही है?
क्या पुलिस चोरों को नहीं पड़ रही है?
क्या सूर्य पूर्व में अभी नहीं उग रहा है?
क्या वे सड़क की मरम्मत नहीं कर रहे हैं?
क्या ट्रेन स्टेशन पर नहीं पहुंच रही है?
क्या मैं खाना नहीं खा रहा हूं?
क्या वह टिकट नहीं खरीद रही है?
क्या तुम किताब नहीं दे रही हो?
क्या तुम कल स्टेज (मंच) पर नहीं नाच रही हो?
Interrogative Sentences : Wh- Type :–
जब हिंदी में वाक्यों के बीच में प्रश्नवाचक शब्द (क्या, क्यों , कैसे, किसका, कब, आदि) शब्द आते हैं। तब ऐसे हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में उनका अनुवाद करते समय प्रश्नवाचक शब्द (Interrogative word) को सर्वप्रथम प्रयोग करते हैं तथा शेष क्रम वही रहता है।
Structure:–
Interrogative word + is/am/are +subject + verb + ing + object + other words +?
Or
Interrogative word + Is/am/are + subject + V4 + object + other words +?
जैसे —
सीता पत्र क्यों लिख रही है?
Why is Sita writing a letter?
वे झूठ क्यों बोल रहे हैं?
Why are they telling a lie?
तुम आगरा क्यों जा रहे हो?
Why are you going to Agra?
वह किसकी पुस्तक मांग रहा है?
Whose book is he asking for?
अब अन्य solved examples देखें —
Exercise —
मोर छत पर क्यों नाच रहा है?
तुम्हारी मम्मी कपड़े क्यों धो रही है?
राम और श्याम बातें क्यों कर रहे हैं?
पशु मैदान में घास क्यों चल रहे हैं?
तुम्हारा भाई लखनऊ से कब लौट रहा है?
वे लोग तुम पर क्यों हंस रहे हैं?
बिल्ली दूध क्यों पी रही है?
वे बगीचे में क्यों घूम रहे हैं?
Interrogative + Negative Sentences : Wh- Type :–
जब हिंदी में वाक्यों के बीच में प्रश्नवाचक शब्द (क्या, क्यों , कैसे, किसका, कब, आदि) शब्द हों तथा नहीं शब्द भी दिया हो तब ऐसे हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में उनका अनुवाद करते समय Subject के बाद not का प्रयोग करते हैं तथा शेष क्रम वही रहता है।
Structure:–
Interrogative word + is/am/are + subject + not + verb + ing + object + other words +?
Or
Interrogative word + Is/am/are + subject + not + V4 + object + other words +?
जैसे —
टीचर बच्चों को क्यों नहीं पढ़ा रहे हैं?
Why are the teachers not teaching the children?
अब बारिश क्यों नहीं हो रही है?
Why is it not raining now?
निधी नाश्ता क्यों नहीं तैयार कर रही है?
Why is Nidhi not preparing breakfast?
पशु इस खेत में क्यों नहीं चर रहे हैं?
 Why are cattle not grazing in this field?
वह कार खरीदने कब जा रहा है?
When is he going to buy a car?
Exercise —
कुत्ता अब क्यों नहीं भौंक रहा है?
वह अपना ग्रह कार्य क्यों नहीं कर रहे हैं?
तुम स्नान क्यों नहीं कर रहे हो?
किसका भाई रो रहा है?
तुम इस इन दिनों मंदिर क्यों नहीं जा रहे हो?
वे अब एक दूसरे से बातें क्यों नहीं कर रहे हैं?
राधा समाचार पत्र क्यों पढ़ रही है?
तुम्हारे भाई मेहनत क्यों नहीं कर रहे हैं?
सीमा मुस्करा क्यों रही है?
वह चापलूसी क्यों कर रहा है?
Some Uses of Present Continuous Tense
(A) इस tense का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए होता है जो बोलते समय में जा जारी हों जैसे —
I am going to school now.
They are laughing at this moment.
The dog is coming towards us.
They are running on the road.
(B) इस tense का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए भी होता है जो वर्तमान में जारी हैं। लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इस क्षण भी जारी हों जैसे—
He is writing a book now a days.
Now a days they are learning English.
She is living in this house.
He is going to Kanpur now a days.
I am working in this field.
You are reading in class 10th.
(C) इस tense का प्रयोग निकट भविष्य के निश्चित programme बताने के लिए भी होता है जैसे —
He is coming tomorrow.
I am going to Lucknow tonight.
My examination is coming soon.
(D) Present Continuous Tense का प्रयोग किसी कार्य को करने के इरादे (intention) या संकल्प (determination) व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है। जैसे —
मैं गाड़ी खरीदने जा रहा हूं।
I am going to buy a car.
हमारी सरकार यहां अस्पताल खोलने जा रही है।
Our government is going to start a hospital here.
वह डॉक्टर बनने जा रहा है।
He is going to be a doctor.
वह बाप बनने जा रहा है।
He is going to be a father.
वे एक सम्मेलन करने जा रहे हैं।
They are going to hold/ organise a meeting.
मैं एक पुस्तक लिखने जा रहा हूं।
I am going to write a book.
वह अंग्रेजी सीखने जा रहा है।
He is going to learn English.
मैं एक दुकान खोलने जा रहा हूं।
I am going to start a shop.
तुम एक दुकान खोलने जा रहा हूं।
You are going to start a school.
Note:– ऐसे वाक्य में going का अर्थ कहीं जाना नहीं होता है, और न ही कर्ता कहीं जाता है। यह केवल इरादा/संकल्प व्यक्त करता है।

Comments

Popular posts from this blog

1 विद्युत आवेश : कंप्लीट नोट्स हिन्दी में || By Ajay Sir.

Chapter 1 Numericals

1 Present Indefinite Tense in Hindi - Rules, Examples, Uses Exercises | Simple Present Tense