Posts

Showing posts from February, 2025

Chapter 1 Numericals

1 Numerical (वैद्धुत आवेश तथा क्षेत्र) प्रश्न 1:- 1 इलेक्ट्रॉन पर $1.6×10^{-19}$ ऋण-आवेश होता है। $α -$ कण पर कितना आवेश होगा? उत्तर : प्रश्न 2:- एक चालक पर $1.0$ कूलाम ऋण-आवेश है। इस पर सामान्य से कितने से कितने इलेक्ट्रॉन अधिक हैं? उत्तर : प्रश्न 3:- एक चालक पर एक चालक पर $2.4×10^{-18}$ कूलाम धनात्मक आवेश है। बताइए इस चालक पर कितने इलेक्ट्रॉनों की अधिकता या कमी है? उत्तर : प्रश्न 4:- किसी वस्तु को $4.8×10^{-19} $ कूलाम से धनावेशित करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉन निकाले जायें, ज्ञात कीजिए। उत्तर : प्रश्न 5:- $7N14 $ नाभिक पर कूलाम में आवेश की गणना कीजिए। उत्तर : प्रश्न 6:- यदि किसी आवेशित चालक पर $1500$ इलेक्ट्रॉनों की अधिकता है, तो उस चालक पर उपस्थित आवेश की प्रकृति तथा कूलाम में आवेश की मात्रा बताइए। उत्तर : प्रश्न 7:- एक चालक पर $500$ इलेक्ट्रॉनों की कमी है इस पर आवेश की मात्रा तथा प्रकृति ज्ञात कीजिए। उत्तर : प्रश्न 8:- यदि शुद्ध जल का परावैद्युतांक $81.0$ हो, तो इसकी निरपेक्ष विद्युतशीलता कितनी होगी? उत्...

1 विद्युत आवेश : कंप्लीट नोट्स हिन्दी में || By Ajay Sir.

Image
1 विद्युत आवेश : कंप्लीट नोट्स हिन्दी में || By Ajay Sir. Unit 1 : स्थिर वैधुतिकी (Electrostatics) “भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत ऐसी वस्तुओं का अध्ययन किया जाता है जिन पर आवेश स्थिर रहता है, स्थिर विद्युत विज्ञान, स्थिर वैधुतिकी (Electrostatics) कहलाती है।” विद्युत आवेश (Electric Charge) — जब दो भिन्न पदार्थों (वस्तुओं) को परस्पर रगड़ा जाता है तो उनमें से प्रत्येक में हल्की वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित (खींचने) करने का गुण उत्पन्न हो जाता है। इसे पदार्थ का विद्युतमय या आवेशित हो जाना कहते हैं, तथा इस घटना को आवेशन कहते हैं। अतः “द्रव्य का वह गुण जिसके कारण वह विद्युतीय प्रभाव तथा चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न करता है या अनुभव करता है, विद्युत आवेश कहलाता है।” अथवा “किसी वस्तु या पदार्थ का वह गुण जिसकी उपस्थिति में वस्तुएं, अन्य वस्तुओं को आकर्षित अथवा प्रतिकर्षित करती है, विद्युत आवेश कहलाता है।” अतः विद्युत आवेश वह गुण है जिससे युक्त वस्तु अन्य वस्तुओं पर विद्युत बल आरोपित करने लगती है। विद्युत आवेश को q से प्रदर्शित करते हैं। यह एक अदिश राशि है। विद्युत आवेश के प्र...

About Revolution Classes Rasulabad

About Revolution Classes Rasulabad