Chapter 1 Numericals
1 Numerical (वैद्धुत आवेश तथा क्षेत्र) प्रश्न 1:- 1 इलेक्ट्रॉन पर $1.6×10^{-19}$ ऋण-आवेश होता है। $α -$ कण पर कितना आवेश होगा? उत्तर : प्रश्न 2:- एक चालक पर $1.0$ कूलाम ऋण-आवेश है। इस पर सामान्य से कितने से कितने इलेक्ट्रॉन अधिक हैं? उत्तर : प्रश्न 3:- एक चालक पर एक चालक पर $2.4×10^{-18}$ कूलाम धनात्मक आवेश है। बताइए इस चालक पर कितने इलेक्ट्रॉनों की अधिकता या कमी है? उत्तर : प्रश्न 4:- किसी वस्तु को $4.8×10^{-19} $ कूलाम से धनावेशित करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉन निकाले जायें, ज्ञात कीजिए। उत्तर : प्रश्न 5:- $7N14 $ नाभिक पर कूलाम में आवेश की गणना कीजिए। उत्तर : प्रश्न 6:- यदि किसी आवेशित चालक पर $1500$ इलेक्ट्रॉनों की अधिकता है, तो उस चालक पर उपस्थित आवेश की प्रकृति तथा कूलाम में आवेश की मात्रा बताइए। उत्तर : प्रश्न 7:- एक चालक पर $500$ इलेक्ट्रॉनों की कमी है इस पर आवेश की मात्रा तथा प्रकृति ज्ञात कीजिए। उत्तर : प्रश्न 8:- यदि शुद्ध जल का परावैद्युतांक $81.0$ हो, तो इसकी निरपेक्ष विद्युतशीलता कितनी होगी? उत्...